Punjab Flood:घग्गर ने बिगाड़ी तीन जिलों में स्थिति, चक्की पुल में दरारें, चार दिन भारी बारिश का अलर्ट – Meteorological Department Issued A Four Day Yellow Alert In Punjab

बुढलाडा-रतिया मार्ग पर भरा बाढ़ का पानी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
घग्गर के उफान से पंजाब के तीन जिलों की स्थिति बिगड़ गई है। पटियाला, संगरूर व मानसा जिले के हालात चिंताजनक बने हैं। तटबंध में दरारें आने से मानसा के दो गांव पानी में डूब गए हैं, इससे 500 एकड़ फसल तबाह हो गई। वहीं चक्की पुल के खंभों में दरारें आने से पठानकोट से हिमाचल का सड़क संपर्क कट गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बाढ़ को देखते हुए किसानों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
पठानकोट में हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाले चक्की पुल के पिलर पी-1 और पी-2 की 6 मीटर तक रिपेयर भी टूट गई है, इससे किसी भी समय पुल गिर सकता है। पुल पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज व चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
उधर, पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अभी भी कई कॉलेजों में पानी भरा है। इसे देखते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने परीक्षाएं फिर स्थगित कर दी हैं। इसका नया शेड्यूल भी जारी किया गया है। वहीं, बाढ़ के कारण बिगड़े हालात के मद्देनजर भगवंत मान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए खेतीबाड़ी विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। ये कंट्रोल रूम किसानों को धान की पनीरी उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किया गया है। पंजाब के किसी भी जिले से किसान हेल्पलाइन नंबर 7710665725 पर सुबह 8:00 बजे से रात के 9:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.