Punjab Flood:पंजाब में राहत और बचाव में जुटीं Ndrf की 50 टीमें, लोगों तक पहुंचाया जा रहा दवाई व सूखा राशन – 50 Teams Of Ndrf Engaged In Relief And Rescue In Punjab

पंजाब में बाढ़ जैसे हालात।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब में बारिश थमने के बाद बचाव कार्य तेज हो गया है। सरकार ने एनडीआरएफ की 50 से ज्यादा टीमें तैनात कर दी हैं। लोगों को जरूरी दवाइयों और सूखे राशन की सप्लाई की जा रही है। जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ के अलर्ट के बाद सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित करके नंबर जारी किए गए हैं।
पटियाला की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हजारों लोगों तक नहीं पहुंची मदद
पटियाला देहात विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में हजारों लोगों तक प्रशासन की मदद नहीं पहुंच रही है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब पांच से छह हजार लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि घर छह-छह फुट पानी में डूबे हैं। प्रशासन की तरफ से कुछ भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई है। बिजली-पानी न होने से दिक्कत बढ़ गई है।
माझा व पूर्वी दोआबा में एक दो स्थानों पर हो सकती बारिश
उधर, मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को माझा यानी पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन व दोआबा व पूर्वी मालवा के जिलों होशियापुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला जालंधर लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, मालेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर पटियाला, मोहाली में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। जबकि फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में मौसम शुष्क रहेगा। मंगलवार को अमृतसर सबसे गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ सेंटर में उनकी 40 लोगों की टीम सारी स्थिति पर नजर रखे है।

Comments are closed.