Punjab Flood:बाढ़ से Pspcl को 16 करोड़ का नुकसान, बिजली मंत्री का दावा- सभी 595 स्थानों पर सप्लाई बहाल – 16 Crore Loss To Pspcl Due To Floods In Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ के कारण प्रभावित सभी 595 स्थानों पर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। सबसे अधिक प्रभावित जिले रूपनगर, एसएएस नगर, पटियाला और संगरूर हैं। मंगलवार को जारी प्रेस बयान में बिजली मंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन (पीएसपीसीएल) के बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।
बुनियादी ढांचे के नुकसान के कारण प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पर भी काफी प्रभाव पड़ा और जरूरी सेवाओं प्रभावित हुईं। पीएसपीसीएल के कर्मचारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए दिन-रात काम किया और इस दौरान पीएसपीसीएल के अधिकारियों ने अस्पतालों, मेडिकल सुविधाओं, दूरसंचार और जल सप्लाई जैसे नाजुक बुनियादी ढांचे को सबसे अधिक महत्व देते इन स्थानों पर बिजली बहाल करने को पहल दी।
हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पीएसपीसीएल को कुल 16 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, जिसमें 11 केवी/एलटी बुनियादी ढांचे को लगभग 9 करोड़ का, पीएसपीसीएल दफ्तर के बुनियादी ढांचे, सामान व रिकॉर्ड को लगभग 1.5 करोड़ का और 66 केवी सब-स्टेशनों को करीब 5.5 करोड़ का नुकसान पहुंचा है।
नुकसान में मुख्य तौर पर उखड़े खंबे, खराब हुए ट्रांसफार्मर और बाढ़ के पानी से भरे सब-स्टेशन शामिल हैं, जहां उपकरणों और बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश भर के 66 केवी के 20 सब-स्टेशनों में पानी भर गया था, जिस कारण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि बाढ़ का पानी चहारदीवारी तोड़कर सब-स्टेशनों में दाखिल हो गया था और कंट्रोल रूमों की इमारतों और पावर ट्रांसफार्मर यार्ड के अंदर केबलों में पानी दाखिल हो गया था।

Comments are closed.