Punjab Flood:40 यात्री ट्रेनें रद्द, 8 ट्रेनों का रूट बदला, नंगल से हिमाचल भी नहीं जा पा रहीं गाड़ियां – Punjab Flood: 40 Trains Going To Punjab Canceled Due To Floods

पंजाब में बाढ़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में बाढ़ की वजह से अप और डाउन की करीब 40 यात्री ट्रेनें रद्द चल रहीं हैं। करीब आठ यात्री ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन करके चलाया जा रहा है। 26 यात्री ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके बीच रास्ते से ही वापस रवाना किया जा रहा है। फिरोजपुर मंडल से गुजरने वाली कई सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर श्रेणी की ट्रेनों को रद्द रखा गया है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी। मौसम खुश्क रहेगा।
सहारनपुर-अंबाला रेलमार्ग बहाल
उधर, सहारनपुर-अंबाला रेलमार्ग पर छठवें दिन ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने से दुखेड़ी के पास रेलवे ट्रैक तक पानी आ गया था। इसके बाद इस रूट की ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा था। कुछ ट्रेनों को अंबाला, पानीपत, दिल्ली, मुरादाबाद रूट से निकाला जा रहा था। अब दोबारा ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को खासी राहत मिली है।
नंगल में ट्रैक डैमेज, हिमाचल जाने वाली ट्रेनें रद्द
बाढ़ की वजह से नंगल में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। यही वजह है कि नंगल से हिमाचल जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। नंगल रेलवे स्टेशन के मास्टर अहिवरण ने बताया कि पटरियों पर काम चल रहा है और आने वाले एक दो दिनों में हिमाचल जाने वाली ट्रेनों को चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाढ़ ने छोड़े तबाही के निशान
नंगल व श्री आंनदपुर साहिब में बारिश रुक गई है लेकिन बाढ़ के बाद तबाही के निशान अब भी मौजूद हैं। बाढ़ से ज्यादा नुकसान ग्रामीण इलाके में हुआ है। किसी का घर ढह गया तो किसी के घर में पानी घुस गया। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। पशुओं का चारा भी बारिश की भेंट चढ़ गया। उपमंडल नंगल व श्री आनंदपुर साहिब के किसानों ने कहा कि सरकार और प्रशासन जल्द नुकसान का मुआवजा जारी करे। पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाए। हिमाचल की तर्ज पर स्वांनदी का तटीयकरण किया जाए। उधर, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल शिविर, चारे और खाने की व्यवस्था करवा दी गई है।

Comments are closed.