Punjab: Four Injured Including Aap Leader Due To Fighting Between Two Parties In Abohar – Amar Ujala Hindi News Live

मारपीट के चलते आप नेता सहित चार घायल
– फोटो : संवाद
विस्तार
रविवार देर शाम को अबोहर में आम आदमी पार्टी के नेता पंकज नरूला और कुछ अन्य लोगों के बीच मलोट चौक पर जमकर मारपीट हुई, जिसमें पंकज नरूला और एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने पंकज नरूला को प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रेफर कर दिया है। इस मामले में दूसरे पक्ष ने पंकज पर सिख मर्यादा का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।
सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन गुरविंद्र कौर और उसके भाई बलदेव सिंह ने बताया कि आज वह दोनों भाई-बहन अपने पिता के साथ बाजार में राखी खरीदने के लिए आ रहे थे कि मलोट चौक पर पंकज नरूला व उसके साथियों ने हम तीनों को घेर लिया और हमला कर बुरी तरह से मारपीट की।
नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पंकज नरूला ने हम दोनों पिता-पुत्र की पगड़ी उतार दी और उसकी दाढ़ी के केश भी खींचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पंकज नरूला ने मेरी बेटी को गुमराह कर हमारी कोठी पर कब्जा कर लिया और पिछले दो वर्षों से यह सरकार में अपनी पहुंच की धमकियां देकर हमारे परिवार को तबाह करने पर तुला हुआ है।
दूसरी ओर पंकज नरूला ने बताया कि गुरविंद्र कौर का कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसमें वह दूसरे पक्ष की मदद कर रहा है। इसलिए नरेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह व गुरविंद्र कौर उससे रंजिश रखते हैं और आज जब वह घर से बाजार की ओर आ रहा था तो मलोट चौक पर डोडा स्वीट हाउस के सामने तीनों ने उसे घेर लिया और उससे बुरी तरह से मारपीट की।

Comments are closed.