Punjab High Alert: Attari Border Closed For Common People, Three Layer Security On The Border – Amar Ujala Hindi News Live

पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने बाॅर्डर को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद बाॅर्डर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि रिट्रीट सेरेमनी होती रहेगी। वहीं बाॅर्डर बंद होने से अब भारत और अफगानिस्तान के साथ होने वाला व्यापार भी प्रभावित हो जाएगा। भारत ने पहले ही अटारी-वाघा बाॅर्डर के माध्यम से पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद किया हुआ है।
