Punjab: In Patiala, A Schoolgirl Was Kidnapped With The Lure Of Rs 20000 – Amar Ujala Hindi News Live

Crime Scene
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटियाला के थाना बख्शीवाला के अधीन पड़ते एक गांव में 20 हजार रुपये के लालच में 14 साल की स्कूली छात्रा को अगवा करके उसका जबरन विवाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए लड़की को वारदात के पांच दिनों के बाद आरोपी दूल्हे के घर से बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी दूल्हे, उसके पिता, बिचौलन मौसी व उसकी भांजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।
पीड़ित छात्रा के पिता की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उनकी बेटी रोजाना की तरह 24 अप्रैल को सुबह करीब सवा सात बजे तैयार होने के बाद साइकिल पर स्कूल गई थी। सुबह करीब 11 बजे पिता को गांव में किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनकी बेटी की साइकिल उनके घर के बाहर खड़ी है।
पिता तुरंत स्कूल पहुंचे, वहां बताया गया कि उनकी बेटी स्कूल आई ही नहीं। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई। संबंधित थाना बख्शीवाला के इंचार्ज अजय परौचा ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।
इस दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर सामने आया कि एक महिला व एक व्यक्ति उक्त स्कूली छात्रा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। आगे की जांच में इस महिला और व्यक्ति की पहचान हुई।
आरोपी जगतार सिंह व उसके लड़के अमृतपाल सिंह (25) को गिरफ्तार करके जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि मेहनत मजदूरी करने वाले अमृतपाल सिंह ने महिला को अपने लिए रिश्ता तलाशने को कहा था। महिला ने इस बारे में अपनी भांजी से बात की, तो उसने एक स्कूली छात्रा को कभी पैसों का तो कभी कुछ खाने-पीने का लालच देकर गुमराह करना शुरू कर दिया।
उसकी भांजी ने लड़की को अपने भरोसे में लेने के बाद 24 अप्रैल को युवक के पिता जगतार सिंह व अपनी मौसी को गांव बुलाया। जहां से यह दोनों लड़की को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए। पुलिस के मुताबिक जिस दिन लड़की को लेकर गए थे, उसी दिन एक मंदिर में उसकी शादी अमृतपाल सिंह के साथ करवा दी गई थी।
वहीं, पुलिस ने युवक की ओर से लड़की के साथ संबंध बनाए जाने से इन्कार किया है। पुलिस का कहना है कि शादी के बाद से लड़की उक्त युवक की बहन के साथ रह रही थी। पुलिस ने लड़की को वारदात के बाद पांचवें दिन बरामद किया है। पुलिस ने मामले में एक गांव महिला की भूमिका होने से इन्कार किया है जबकि छात्रा के परिवार वाले इस महिला पर भी मामले में संलिप्त होने के आरोप लगा रहे हैं।

Comments are closed.