Punjab Lok Sabha Election 2024 Pm Modi Rally In Patiala Gurdaspur And Jalandhar Full Schedule News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

पीएम नरेंद्र मोदी।
– फोटो : Youtube @ Narender Modi
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 23 व 24 मई को करेंगे रैली। 23 को पटियाला और 24 को गुरदासपुर व जालंधर में रैली को करेंगे संबोधित। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह आज बैठक करके तय करेंगे कि तीनों लोकसभा हलकों में कहा रैली होगी, जिसके बाद ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।

Comments are closed.