Punjab News:विजय सांपला व कैप्टन समेत कई दिग्गजों को नहीं मिली जगह, तरुण चुघ दोबारा बने राष्ट्रीय महासचिव – Tarun Chugh Again Became The National General Secretary Of Bjp

तरुण चुघ।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है। इसमें एक बार फिर अमृतसर के तरुण चुघ को लगातार दोबारा राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला और कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत किसी अन्य बड़े नेता को स्थान नहीं मिला है। तरुण चुघ 2000 से 2003 तक प्रदेश भाजपा सचिव रहे हैं। हालांकि, अमृतसर केंद्रीय विधानसभा हलके से उन्होंने दो बार 2012 व 2014 में चुनाव लड़ा और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है।
वही, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पंजाब के कई बड़े नेताओं को जगह नहीं मिल पाई है। कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला या अविनाश राय खन्ना को स्थान मिल सकता है लेकिन दोनों का नाम सूची में न होने से राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है।
पंजाब में भाजपा सिख चेहरों को लगातार पार्टी में शामिल कर रही है। ऐसे में उम्मीद थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह या राणा सोढ़ी, केवल सिंह ढिल्लों में से किसी को राष्ट्रीय टीम में लिया जा सकता है। राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी तो हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर लौटे थे और उनके नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन राष्ट्रीय संगठन में पंजाब से किसी सिख चेहरे को शामिल नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय टीम में डॉ. नरेंद्र रैना को सचिव बनाया गया है लेकिन वह जम्मू-कश्मीर से हैं। वह जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि, पंजाब से इकबाल सिंह लालपुरा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हैं और भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं।
नए चेहरों को आगे ला रही भाजपा
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक पंजाब में भाजपा नए चेहरों को ही आगे लाने की तैयारी कर रही है। इसमें पार्टी अमृतसर से डॉ. राजकुमार वेरका को भी प्रोमोट करने की तैयारी कर रही है। वह अमृतसर से लगातार कांग्रेस विधायक रहे हैं और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। पार्टी में जालंधर के एक बड़े रविदासिया समाज से जुड़े कांग्रेस नेता को भी लाने की तैयारी की जा रही है।

Comments are closed.