Punjab News:पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का आगाज – 22 Railway Stations Of Punjab Will Be Redeveloped

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : पीटीआई (फाइल फोटो)
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देश भर के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बनाई गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का आगाज करेंगे। इस योजना के तहत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
प्रधानमंत्री की इस योजना का स्वागत करते हुए पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशनों के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए जा रहे हैं। पंजाब भाजपा ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।
राज्यपाल पुरोहित ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के व्यापक पुनर्विकास के फैसले को लेकर कहा कि इससे पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा, जिससे इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Comments are closed.