Punjab News:पंजाब में डेंगू के 440 केस आए सामने, आई फ्लू का खतरा भी गहराया – 440 Dengue Cases Surfaced In Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : istock
विस्तार
पंजाब में अब तक डेंगू के कुल 440 मामले सामने आए हैं। इनमें से 114 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा आई फ्लू और स्किन इंफेक्शन से भी लोगों को बचने की सलाह सेहत विभाग ने दी है। पूरे राज्य में डेंगू के 10 हॉटस्पॉट स्थानों की शिनाख्त की गई है। जहां स्वास्थ्य टीमों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। अधिकारियों द्वारा रोजाना इनकी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा 855 ब्रीडिंग चेकरों की सेवाएं भी ली जा रही हैं। यह जानकारी सोमवार को सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने दी।
वह राज्य में पानी और वैक्टर बोर्न बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए अंतर विभागीय तालमेल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में बढ़ने की सूरत में किसी भी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए 1300 बेडों वाले विशेष वार्ड बना गए हैं।
सभी सरकारी स्वास्थ्य सहूलियतों में डेंगू और मलेरिया का टेस्ट और इलाज बिल्कुल फ्री है। मीटिंग में पंजाब के जल सप्लाई और स्वच्छता मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह भी मौजूद रहे।

Comments are closed.