Punjab News:पंजाब रोडवेज की चार बसें मनाली में फंसीं, एक चालक का शव मिला, कंडक्टर लापता – Four Buses Of Punjab Roadways Stuck In Manali

पीआरटीसी की बस लापता।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) की चंडीगढ़ से मनाली गई बस बाढ़ की चपेट में आ गई है। चार दिन के बाद बस के चालक सतगुर सिंह का शव बरामद हो गया, जबकि कंडक्टर जगसीर सिंह अभी तक लापता है। पीआरटीसी के अधिकारी और बस चालक के परिजन मंडी सिविल अस्पताल शव की शिनाख्त के लिए रवाना हो गए हैं।
सेक्टर-43 चंडीगढ़ स्थित इंटरस्टेट बस स्टैंड पर पीआरटीसी के सुपरवाइजर बलबीर सिंह ने बताया कि बस पीबी-65बीबी 4893 रविवार को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़ से मनाली के लिए निकली थी। रात दस बजे तक बस चालक व कंडक्टर पंजाब की अन्य बसों के संपर्क में थे। इसके बाद ड्राइवर से संपर्क टूट गया। बस में सवारियां थीं या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बुधवार को बस का नदी में बहते हुए वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद मंडी अस्पताल गए। बस में यात्रियों की एडवांस बुकिंग नहीं थी, क्योंकि पहले बस की मंडी तक जाने की योजना था। हालांकि, उन्होंने बताया कि सीजन के दिनों 35 से 40 सवारियां जाती थीं, जबकि उस दिन सवारियां कम थी। हादसा रात 12 बजे के बाद का है। अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया कि यह बस पीआरटीसी की है, क्योंकि बस के टायर ऊपर है, जबकि शेष हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। जैसे ही पानी उतरेगा, उसके बाद सारी स्थिति साफ होगी। उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज की करीब 4 बसे उस एरिया में फंसी हुई है।

Comments are closed.