Punjab News:सियासत में सक्रिय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई का आदेश, महिला एवं बाल विकास मंत्री सख्त – Order For Action Against Anganwadi Workers Who Active In Politics

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी (फाइल फोटो)
विस्तार
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने श्री मुक्तसर साहिब जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सियासी पार्टी में शामिल होने पर गंभीर नोटिस लेते हुए जिले के प्रोग्राम अफसर को कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत जारी की है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हरगोबिंद कौर के सियासी पार्टी में शामिल होने का मामला सामने आया है। सरकार के नियमों के अनुसार, सरकारी खजाने से वेतन/मानभत्ता लेने वाले व्यक्ति का किसी भी सियासी पार्टी में शामिल होना सरकारी नियमों का उल्लंघन है।
मंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हरगोबिंद कौर के राजनीतिक दल में शामिल होने पर बनती कार्रवाई करने के लिए श्री मुक्तसर साहिब के जिला प्रोग्राम अफसर को निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी और जिम्मेदारी विभाग की तरफ से महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए चलाईं जा रही स्कीमों का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्परों को आंगनबाड़ी सेंटरों के निर्धारित समय के दौरान जरूरी कामों का भुगतान करने के लिए अपनी ड्यूटी निभानी लाजिमी होती है। इस तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तरफ से किसी भी सियासी पार्टी के साथ जुड़ने के कारण विभाग की तरफ से सौंपी गई सेवाओं का लाभ आम लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंचाया जा सकेगा। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की प्रधान हरगोबिंद कौर ने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल होकर महिला अकाली दल का अध्यक्ष पद संभाल लिया है।

Comments are closed.