Punjab News: In Amritsar, A 50-year-old Woman Killed Her Husband With The Help Of Her 70-year-old Lover – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब के अमृतसर में एक महिला ने अपने आशिक के साथ पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति का शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। अमृतसर में कुछ दिन पहले रेलवे लाइन पर 55 वर्षीय कश्मीर सिंह की लाश मिली थी। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी 50 वर्षीय पत्नी ने अपने 70 साल के आशिक के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मामले में हत्यारी पत्नी बलविंदर कौर और उसके 70 साल के प्रेमी अमर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी बलविंदर कौर ने अपने आशिक अमर सिंह के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश को व्यास के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।
