Punjab: Panic Due To Sighting Of Wild Animals, Forest Department Busy In Catching Them – Amar Ujala Hindi News Live

लगाया गया पिंजरा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के राजपुरा क्षेत्र के गांव खानपुर रेलू में सुबह-सुबह घर की दीवार पर जंगली जानवर दिखाई दिया, बताया जा रहा है कि जानवर चीते जैसा था। वो दीवार से छलांग लगाकर भाग गया। खबर फैलते ही आसपास रहने वाले लोगों में डर व दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं मामले की खबर मिलने पर जंगलात विभाग के अधिकारी पिंजरा लेकर पहुंच गए ताकि जानवर को काबू किया जा सके।
गांव खानपुर रेलू निवासी सकीरत सिंह शनिवार सुबह उठा था, जिसने देखा कि घर की दीवार पर चीते जैसा जानवर बैठा है, जिसने परिवार वालों को बताया। गनीमत यह रही है कि जानवर छलांग लगाकर खेतों से होता हुआ जंगलनुमा एरिया की तरफ भाग गया। थोड़ी देर में ये दिखाई देने की खबर एरिया में फैल गई, क्योंकि किसान समय-समय पर खेतों में काम करने जाते रहते हैं।
मामले की खबर जंगलात विभाग के अधिकारियों तक पहुंचने पर अधिकारी घटनास्थल से जानकारी जुटाने के साथ निरीक्षण भी किया। इसके बाद जंगलात विभाग के अधिकारी गांव में एक पिंजरा लेकर पहुंचे जिसकी मदद से रात को जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Comments are closed.