Punjab: Police Caught Nri Fleeing To Us From Delhi Airport, Sold Land Twice On Fake Documents – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
कपूरथला के गांव सुखानी की एक ही जमीन धोखे-जाली दस्तावेजों के आधार पर दो बार बेचकर यूएस भाग रहे एनआरआई को जिला पुलिस ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दबोचा है। थाना सदर कपूरथला में धोखाधड़ी का केस दर्ज होते ही आरोपी एनआरआई पहले भूमिगत हो गया और फिर विदेश भागने की फिराक था। इससे पहले ही थाना सदर की पुलिस ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि एसपी-डी सरबजीत राय और डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने की है।

Comments are closed.