Punjab Rain:पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल; सांसदों-विधायकों संग सीएम मान भी पानी में उतरे – Heavy Rains And Floods Wreak Havoc In Punjab; Cm Mann Also Came Into The Water Along With Mps And Mlas

नदियों में उफान का जायजा लेते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
– फोटो : Social Media
विस्तार
पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। शनिवार सुबह शुरू हुई बारिश आज भी जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी मंत्रियों, विधायकों, डीसी व एसएसपी समेत सभी अफसरों को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया है। उन्हें तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने को कहा गया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग को भी खाने के पैकेट तैयार करने को कहा गया है।
मान और चड्ढा भी मोर्चे पर उतरे
भारी बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात के बीच लोगों की समस्या को समझने और उसे सुलझाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री मान और सांसद राघव चड्ढा भी पानी में उतरे। उन्होंने खुद सड़को पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को हो रही समस्याओं का निपटारा किया।
भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब में सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। बाढ़ के कारण रोपड़-नंगल रेल ट्रैक उखड़ गया है। फिरोजपुर में भी ट्रैक पानी में डूबने ने ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। भारत-पाक सीमा की फेंसिंग भी टूट गई। फतेहगढ़ में रेलवे क्वार्टरों में पानी भर गया है। होशियारपुर में भी प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मोगा में मोगा-जालंधर मार्ग का एक हिस्सा बह गया है। नदी और नहरों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया है।

Comments are closed.