Punjab Roadways Bus Accident In Dashuha Bus Collided With Dumper 20 Passengers Injured – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे का शिकार हुई पंजाब रोडवेज की बस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पठानकोट से जगरांव जा रही पंजाब रोडवेज की बस दसूहा के पास हादसे का शिकार हो गई। बस टायर पंक्चर होने की वजह से खड़े खड़े कंक्रीट मिक्सर डंपर (ट्रक) के पीछे टकरा गई। हादसा वीरवार दोपहर करीब एक बजे अड्डा खुड्डा के पास हुआ है। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
इस हादसे में बस में सवार चालक समेत 20 यात्री घायल हो गए। बादसे के दौरान बस में 60 यात्री सवार थे। सड़क सुरक्षा बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टांडा और दसूहा के सरकारी, लाइफ केयर फार्मा और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है।
वहीं ट्रक चालक टांडा निवासी कमलप्रीत सिंह ने बताया कि वह डंपर लेकर लतवाड़ा से टांडा जा रहा था। तभी अड्डा खुड्डा में डंपर का टायर पंचर हो गया। टायर पंचर होने से ट्रक अनकंट्रोल हो गया। कमलप्रीत ने बड़ी मुश्किल से ट्रक को कंट्रोल किया। तभी पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। डंपर चालक का कहना है कि बस ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाई, जिसके चलते बस डंपर के पीछे टकरा गई।
ये लोग हुए घायल
इस हादसे में बस चालक कुलदीप सिंह, श्रुति निवासी पठानकोट, यात्री निर्मला देवी निवासी पठानकोट, रोहित निवासी पठानकोट, राज कुमार निवासी दशमेश नगर टांडा, सुषमा रानी निवासी मुकेरियां, सरोज निवासी मीरथल, बलदेव कौर पत्नी निवासी घोड़ा चक्क, हरभजन सिंह निवासी चक्क बामू, करम सिंह निवासी कैंथा, राम पाल, मिंदर कौर निवासी कैंथा, सरलोचन सिंह निवासी भाना, शिव कुमार निवासी गुरदासपुर, आशा रानी निवासी कपूरथला और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी कमलजीत और राजीव शर्मा भी घायल हुए हैं।

Comments are closed.