Punjab: Six Arrested For Looting At Gunpoint, Police Recovered Two Cars Looted In Nine Days – Amar Ujala Hindi News Live

police demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में मोहाली सीआईए पुलिस ने हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। इस गिरोह ने 9 दिन में दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। आरोपियों से लूटी कारें भी बरामद कर ली हैं।
आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह (24), जसपाल सिंह उर्फ जस्स (21) दोनों निवासी गांव बरकंदी जिला बठिंडा, विक्रम सिंह (19), गुरप्रीत सिंह (23) दोनों निवासी गांव चांदीपुर मोहाली, अंगदजोत सिंह पुरी (22) निवासी सेक्टर-35डी चंडीगढ़ व माहिमा खान उर्फ खुशी निवासी बारामूला जम्मू कश्मीर (हाल निवासी सेक्टर-70 मोहाली) के रूप में हुई है। आरोपियों से लूटी हुई महिंद्रा थार, आई-20 कार, एक पिस्टल, एक कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी अर्शदीप सिंह को पुलिस ने गांव बरकंदी जिला बठिंडा से गिरफ्तार किया है। वह अनपढ़ है और पहले भी पंजाब व राजस्थान में अलग-अलग थानों में लूटपाट के 8 मामले दर्ज हैं। वहीं जसपाल सिंह उर्फ जस्स को गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के पास से गिरफ्तार किया है। जसपाल बीए पास है और शादीशुदा है।
आरोपी विक्रम सिंह को सोहाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 10वीं पास है और अविवाहित है। आरोपी गुरप्रीत सिंह को बठिंडा से गिरफ्तार किया है। वह 9वीं पास है और अविवाहित है। आरोपी अंगदजोत सिंह को चंडीगढ़ सेक्टर-36 से गिरफ्तार किया है, जो बीए पास है। आरोपी महिमा खान उर्फ खुशी को मटौर से गिरफ्तार किया गया है। वह अनपढ़ है और अविवाहित है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी खुशी मटौर में किराये पर रहती थी।
फेज-3बी2 में बनाई थी लूटपाट की प्लानिंग
पूछताछ में सामने आया है कि अर्शदीप और गुरप्रीत सिंह दोनों बठिंडा के रहने वाले हैं। तीसरा साथी जसपाल भी मूलरूप से बठिंडा का रहने वाला है लेकिन यहां बहन के पास रहता था। अर्शदीप और गुरप्रीत दोनों जसपाल से मिलने आते थे। जसपाल ने आगे विक्रम से उनकी दोस्ती करवाई थी। चारों फेज-3बी2 की मार्केट में अंगद से मिलने आते थे। वहीं उनके संपर्क में खुशी आई। सभी ने वहीं बैठकर लूटपाट की योजना बनाई।
इन वारदातों को दिया था अंजाम
उक्त गिरोह ने 26 अक्टूबर अलसुबह पहली वारदात को अंजाम दिया था। टीडीआई सिटी सेक्टर-111 के रहने वाले बलजिंदर सिंह से आरोपियों ने उसकी आई-20 कार लूटी थी। बलजिंदर सिंह सुबह 11 बजे अपनी आई-20 कार में मोहाली क्लब अपनी ड्यूटी पर गया था और अलसुबह 4 बजे वह सेक्टर-86/79 कोर्ट कॉम्पलैक्स को जाती सडक़ पर अपनी गाड़ी रोककर बाथरूम करने लगा तो वहां एक स्विफ्ट गाड़ी आई जिसमें एक खुशी (उक्त आरोपी) उतरी और उसने खरड़ जाने का रास्ता पूछा। उसी दौरान कार से दो और व्यक्ति उतरे और उन्होंने बलजिंदर से उसकी कार की चाबी छीन ली और उसकी आई-20 गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस मामले में सोहाना थाने में अज्ञात के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज हुआ था।
दूसरी वारदात को आरोपियों ने 3 नवंबर को अंजाम दिया। आरोपियों ने मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले दीपक अग्रवाल पर हमला कर उसकी थार कार छीन ली थी। दीपक अग्रवाल अपनी महिला मित्र पूजा के साथ थार में सवार था। वह दोनों अपने दोस्त मोहित सेठी के पास मोहाली आ रहे थे। जब वह गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना से लखनौर की तरफ जा रही सडक़ पर पहुंचे तो करीब सवा 3 बजे उनकी गाड़ी को मारूति जेन कार ने आकर घेर लिया। कार में चार व्यक्ति सवार थे और दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वहां आकर रूके। उन लोगों ने दीपक की थार का साइड वाला शीशा तोड़ा और उसे बाहर निकालकर उसके सिर पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। उन्होंने उसकी सोने की चेन, ब्रेसलेट, मोबाइल फोन और 12 हजार कैश निकाला और उसकी थार गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस मामले में भी अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सोहाना थाने में लूटपाट का मामला दर्ज हुआ था। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने उपरांत दोनों मामलों में नामजद कर लिया है।

Comments are closed.