Punjab: Three Robbers Of The Gang Who Committed Robbery Through Honey Trap Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहाली में हनी ट्रैप में फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो लिफ्ट मांगने के बाहने राहगीरों को रोकती थी और बाद में उन्हें सुनसान जगह ले जाकर अपने साथियों को बुला लेती थी। उसके साथी साजिश में फंसे राहगीर से मारपीट कर उसे लूट लेते थे।
आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार निवासी गांव पिपल खेड़ी थाना झुलका जिला पटियाला (हाल निवासी एकेएस कॉलोनी जीरकपुर), गुरजंट सिंह निवासी कराला जिला पटियाला और संदीप कौर निवासी गांव मछियां वाली बस्ती जीरा जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।
#WATCH मोहाली पुलिस के द्वारा 2 गिरोह पकड़े गए हैं। इनमें लड़कियां भी थी। एक गिरोह की लड़कियां रात को लिफ्ट मांगने के बहाने गाड़ियों को रुकवाती थी और गिरोह के अन्य लोग हथियार दिखाकर गाड़ियों की लूट करते थे। दूसरे गिरोह की लड़की संबंध बनाने के बहाने लोगों को किसी कोने में ले जाती… pic.twitter.com/CtE7ocwouN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
आरोपियों से एक तलवार और लूटे गए 1200 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी संदीप कौर को उसके साथी गुरजंट सिंह और मुकेश कुमार राहगीरों को जाल में फंसाने के लिए इस्तेमाल करते थे। आरोप है कि संदीप कौर अश्लील इशारे कर वाहनों में सफर कर रहे राहगीरों को फंसाती थी।
जब कोई जाल में फंस जाता तो वह उससे शारीरिक संबंध बनाने के बहाने सुनसान जगह ले जाती। उसके साथी वहां पहले से मौजूद होते थे। जैसे ही संदीप कौर किसी राहगीर को वहां लेकर जाती तो गुरजंट और मुकेश जबरदस्ती उसकी कार में घुस जाते और राहगीर को डरा धमकाकर सामान व नकदी छीन लेते थे। पूछताछ सामने आया है कि गुरजंट सिंह के खिलाफ थाना राजपुरा, पटियाला में एनडीपीएस का मामला दर्ज है और आरोपी संदीप कौर के खिलाफ भी थाना जीरकपुर में लूटपाट का मामला दर्ज है।
27 अक्तूबर की रात को दिया था वारदात को अंजाम
आरोपियों की गैंग में चार लोग शामिल हैं। चौथा आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस को तलाश है। आरोपियों ने 27 अक्तूबर की रात को एक व्यक्ति को लूटा था। आरोपी संदीप कौर लिफ्ट लेने के बहाने व्यक्ति को एक सुनसान जगह पर ले गई। संदीप कौर के अन्य साथी मुकेश कुमार और गुरजंट पहले से साजिश के तहत मौके पर आ गए और पीड़ित की कार में जबरदस्ती घुस गए। उन्होंने उसे धमकाया और दबाव बनाकर पेटीएम के माध्यम से 5 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा उनसे 25 हजार कैश लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में जीरकपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था।

Comments are closed.