Purnea Crime: Criminals Came To Loot Fertilizer, Shot Person While Fleeing, Died In Hospital; Panic In Area – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में खाद बीज की दुकान लूटने आए अपराधियों ने भागने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी। मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर में इलाज के दौरान गोली लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में लोगों के बीच काफी आक्रोश है। घटना की सूचना पर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा, सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। यह घटना मरंगा कामाख्या ओपी क्षेत्र के मजरा पंचायत के वार्ड-9 काकरजान कामत टोला में हुई है। मृतक की पहचान काकरजान वार्ड-9 निवासी मो. रफीक (60) पिता दिवंगत इजात अली के तौर पर हुई है।

Comments are closed.