Purnea: Dead Body Of Woman Found Hanging From Noose In Suspicious Condition In House, Suspicion Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live

मृतका गीता देवी (फाइल फोटो) तथा शव अस्पताल ले जाने की तैयारी करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पूर्णिया जिले में संदिग्ध स्थिति में एक घर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतका के मायके वालों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर देने की आशंका जताई है। घटना के बाद पति घर छोड़कर फरार है। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना रविवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के काप गांव में घटी। मृतका की पहचान काप गांव निवासी मिथुन शर्मा की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है।
घटना को लेकर गीता देवी के भाई टिंकू कुमार ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले अपनी बहन की शादी मोहनपुर थाना क्षेत्र के काप गांव निवासी मिथुन शर्मा से की थी। उनके दो बच्चे भी हुए। बहन के पति ने काफी वक्त से काम छोड़ रखा था, जिसके चलते घर का खर्च नहीं चल पा रहा था। बिजनेस शुरू करने की बात कहकर उसने पत्नी के नाम पर छह लाख रुपये लोन भी ले रखा था और उसकी किस्त देने के लिए असमर्थ था।
उन्होंने बताया कि मिथुन शर्मा की मां भी बहन को लोन के पैसे मायके से मांगने को कहती रहती थी। ऐसा न करने पर वे लोग बहन के साथ मारपीट करते थे। पति ग्रुप लोन चुकाने के बहाने पैसे मांग रहा था। इससे पहले भी ग्रुप लोन के बहाने पैसे लिए और अय्याशी में उड़ा दिए। इसलिए उन्होंने इस बार नजरंदाज कर दिया। उन्होंने बताया कि आज पड़ोसी की सूचना पर बहन के ससुराल पहुंचने पर बाहर लोगों की भीड़ लगी देखी। अंदर पुलिस थी और कमरे में बहन का शव फंदे से लटकता हुआ पाया। शव को देखकर ऐसा लगता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।
घटना को लेकर मोहनपुर थाना थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका के परिजनों से आवेदन देने को कहा गया था। मगर अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.