Purnea News: Young Man Died After Drinking Country Liquor, Family Members Mourn, Bihar Liquor Ban – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:देशी शराब पीने से युवक की मौत, परिजनों ने कहा

शोक में डूबे मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में देशी शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपौली प्रखंड के गेंदवा गांव निवासी शंभू सिंह के बेटे विपिन सिंह (40) के रूप में हुई है। घटना रविवार रात की है जब विपिन ने देशी शराब का सेवन किया था। सुबह उसकी पत्नी ने उसे मृत पाया।

Comments are closed.