Question Papers Of Last Five Years Will Be Available On The Website On Himachal School Education Board, Studen – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अपनी वेबसाइट पर पिछले पांच वर्ष के प्रश्नपत्रों को उपलब्ध करवाएगा। इससे प्रदेश भर में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। अब तक शिक्षा बोर्ड केवल मॉडल प्रश्नपत्र ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ करता रहा है। शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला राजकीय अध्यापक संघ के आग्रह के बाद लिया है। इससे पहले बोर्ड प्रबंधन केवल मात्र विभिन्न विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र ही उपलब्ध करवाता था, लेकिन अध्यापक संघ ने शिक्षा बोर्ड से आग्रह किया है कि बोर्ड की वेबसाइट पर पिछले पांच वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नपत्रों को उपलब्ध करवाए।

Comments are closed.