Radha Ashtami special five Radha Raani favourite bhog prasad Radha Ashtami 2024: राधाष्टमी पर राधा रानी को जरूर लगाएं इन 5 चीजों का भोग, प्रसन्न हो कर देंगी आशीर्वाद, लाइफस्टाइल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब भक्तों को बेसब्री से श्रीमती राधा रानी के जन्मोत्सव यानी राधाष्टमी का इंतजार है। जन्माष्टमी के ठीक 15 दिनों बाद राधा रानी ने पृथ्वीलोक पर अवतार लिया था। कहते हैं जब भगवान विष्णु के कान्हा रूप में अवतरित होने के बाद देवी लक्ष्मी को वैकुंठ लोक खाली-खाली लगने लगा तब उन्होंने श्रीमती राधा रानी के रूप में वृषभानु जी के यहां जन्म लिया। इस दिन विशेष रूप से किशोरी जी का शृंगार किया जाता है, उनकी पूजा की जाती है और उनका मनपसंद भोग अर्पित किया जाता है। आज हम आपको राधा रानी के मनपसंद पांच भोग बताने वाले हैं जिन्हें आप राधाष्टमी के पवित्र अवसर पर उन्हें अर्पित कर सकते हैं।
राधा रानी को अर्पित करें उनकी प्रिय दही अरबी की सब्जी
राधा रानी ने बरसाना में अवतार लिया था। बरसाने में दही अरबी की सब्जी बनाई जाती है, जो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राधा रानी की मनपसंद है। ऐसे में राधाष्टमी पर उन्हें दही अरबी की सब्जी का विशेष रूप से भोग लगा जाता है। ये खाने में बहुत ही जायकेदार होती हैं और इसका धार्मिक महत्व भी होता है। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर राधा रानी के लिए दही अरबी की सब्जी बना सकते हैं।
पंचामृत का भोग लगाना ना भूलें
किसी भी धार्मिक उत्सव में प्रसाद के तौर पर पंचामृत का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। ये भोग ना सिर्फ ठाकुर जी का मनपसंद है बल्कि श्रीमती राधा रानी का भी प्रिय है। ऐसे में राधाष्टमी के दिन पंचामृत का भोग जरूर तैयार करें। इसे पांच चीजों जैसे-दही, दूध, घी, शहद, गंगजाल से मिलाकर बनाया जाता हैं।
मीठे में बनाएं मालपुआ का प्रसाद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राधा रानी के हाथ से बने मालपुए भगवान श्रीकृष्ण को बेहद पसंद थे। भगवान कृष्ण की पसंद होने के कारण राधा रानी को भी मालपुए काफी प्रिय हैं। इसलिए राधाष्टमी के दिन राधा रानी को मालपुए का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। आप भी इस खास मौके पर अपनी किशोरी जी के लिए घर में मलूपुए बना सकते हैं।
रबड़ी का भोग भी है राधा रानी का प्रिय
राधाष्टमी पर राधा रानी को कुछ मीठा भोग अर्पित करना चाहते हैं तो उनकी पसंदीदा रबड़ी का भोग भी तैयार कर सकते हैं। बांके बिहारी को भी रबड़ी बेहद प्रिय है। ऐसे में आप अपने घर में स्थापित राधा कृष्ण दोनों के लिए ही रबड़ी का प्रसाद तैयार कर सकते हैं। दोनों ही अपने प्रसन्न होंगे।
प्रसाद के साथ जरूर शामिल करें पान का बीड़ा
राधा रानी को प्रसाद अर्पित करने के बाद मुखवास के तौर पर पान का बीड़ा जरूरी अर्पित करें। कहते हैं पान का बीड़ा भगवान श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय है। भगवान कृष्ण को पसंद होने के कारण राधा रानी भी इसके भोग से प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आप प्रसाद के साथ-साथ पान का बीड़ा अर्पित करना बिल्कुल ना भूलें।

Comments are closed.