Radhakrishnan Phag Yatra Started In Dewas, Public Representatives And Common People Including Mla Participated – Dewas News
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक समरसता मंच द्वारा राधा-कृष्ण फाग यात्रा का आयोजन किया गया। यह भव्य यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। फाग यात्रा का शुभारंभ देवास के जवाहर चौक से हुआ और समापन सयाजी द्वार पर किया गया। इस दौरान शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
