Rail Budget: Rs 10066 Crore Allocated To Bihar In Rail Budget, Vande Bharat, Amrit Station, Rail Development – Amar Ujala Hindi News Live – Rail Budget:रेल बजट में बिहार को 10066 करोड़ रुपये आवंटित, दावा

रेलवे बजट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय रेल के 2025-26 के बजट में बिहार पर खूब फोकस किया गया है। आगामी चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए 10,666 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। रेलवे की ओर से कहा गया कि भारतीय रेल के 2025-26 बजट में बिहार के लिए ऐतिहासिक राशि आवंटित की गई है, जिससे राज्य में रेलवे अवसंरचना का व्यापक विकास होगा। बिहार के लिए ₹10,066 करोड़ का आवंटन किया गया है। यह राशि 2009-14 के 1,132 करोड़ रुपये के वार्षिक औसत से नौ गुना अधिक है।

Comments are closed.