Railway Board Chairman Can Inspect Cantt Station Before Railway Minister Ashwini Vaishnav – Amar Ujala Hindi News Live

वाराणसी कैंट स्टेशन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन से पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुशील कुमार शनिवार को वाराणसी पहुंचेंगे। कैंट और बनारस स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का स्पेशल यान लगेगा। दिन या रात 12 बजे कैंट या बनारस स्टेशन पर ही सैलून लगेगा। आगमन के समय को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। शुक्रवार सुबह से ही कैंट और बनारस स्टेशन को चमकाने की तैयारियां शुरू हो गईं।
कैंट स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट की मरम्मत से लेकर साफ-सफाई पर विशेष अभियान चलाया गया। स्टेशन पर अनधिकृत व्यक्तियों का कॉमर्शियल विभाग ने चालान भी काटा। उधर, खानपान और यात्री सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया गया।
आठ दिसंबर की सुबह साढ़े दस बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वह कैंट स्टेशन या फिर बनारस स्टेशन से विशेष सैलून से विंडो ट्रेलिंग कर प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को परखेंगे। इस लिहाज से दोनों स्टेशनों पर खामियों को दुरुस्त कराया गया।
कैंट स्टेशन पर प्रधानमंत्री के अति महत्वाकांक्षी रोपवे प्रोजेक्ट को भी रेलमंत्री देख सकते हैं। इसके अलावा कैंट स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए बन रहे होल्डिंग एरिया और अन्य सुविधाओं की नब्ज भी टटोलेंगे।

Comments are closed.