Railways Gave Relief To Passengers Now Tanakpur-daurai Express Will Run Four Days A Week – Bareilly News उत्तरप्रदेश By On Mar 24, 2025 0 खाटू श्याम के दर्शन और अजमेर शरीफ जाने वाले लोगों को रेलवे ने राहत दी है। टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन 05097-98 को 30 मार्च से नियमित कर दिया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाली यह ट्रेन अब चार दिन चलाई जाएगी। नवंबर 2024 में रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को नियमित करने की घोषणा की थी। 30 मार्च से नियमित संचालन के साथ ही इस ट्रेन का नंबर 15092-91 हो जाएगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं रेलवे ने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का पोर्टल पर नए नंबर से बुकिंग शुरू कर दी है। यह ट्रेन दौराई से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार चलाई जाएगी। वहीं टनकपुर से इसका संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को किया जाएगा। अब तक ट्रेन में बरेली-दौराई के बीच स्लीपर श्रेणी में किराया 405 रुपये है, जो 370 रुपये हो जाएगा। इसी तरह एसी तृतीय में 1110 के स्थान पर 920 और एसी द्वितीय श्रेणी में किराया 1545 से घटकर 1430 रुपये हो जाएगा। ये भी पढ़ें- UP: एटीएम ने उगले 500 रुपये के चूरन वाले नोट, ग्राहकों के उड़े होश; अब पुलिस ने कराया ये काम इस ट्रेन के संचालन से आला हजरत एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव कम होगा। यात्रियों की जेब भी कम ढीली होगी। इस ट्रेन को भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी और बरेली जंक्शन पर ठहराव दिया जाएगा। खाटू श्याम जी और अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट भी मिल जाएगा। यह भी पढ़ें Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News… Nov 1, 2024 Tikamgarh News: BJP के पूर्व नेता मोइन खान सहित साथियों पर… Mar 11, 2025 Source link Like0 Dislike0 26389700cookie-checkRailways Gave Relief To Passengers Now Tanakpur-daurai Express Will Run Four Days A Week – Bareilly Newsyes