Raisen Chaos Took Life Of Young Man Who Was Groaning In Pain There Was Delay In Crossing Bridge With Help Cot – Amar Ujala Hindi News Live

खटिया पर रखकर युवक को ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रायसेन जिले में सांची विकास खंड के हिनोतिया, शक्ति टोला, बसिया सहित 10 से 12 गांव के लोगों को हर साल बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती है। गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवर फ्लो होने के चलते पुल से ऊपर बहने लगती है।
Trending Videos
बता दें कि शनिवार सुबह हिनोतिया गांव निवासी राजू सिसोदिया नाम के युवक की तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द हुआ, जिसे परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले। मगर रास्ते में पढ़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल पर से पानी बह रहा था। बमुश्किल उसे नदी के उस पर लाकर अस्पताल पहुंचाया गया। मगर अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और युवक के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बात यहीं तक नहीं रुकी थी, युवक के शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी जद्दोजहद ग्रामीणों को करना पड़ी। नदी तक तो युवक के शव को एंबुलेंस से लाया गया। मगर आगे का सफर जान जोखिम वाला था, जिसमें गांव के युवकों ने जान जोखिम में डालकर कमर तक पानी में से युवक के शक को नदी पार कराई।
ग्रामीणों का कहना है कि जब पुल का निर्माण किया जा रहा था तो इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। ग्रामीणों की मांग थी की इस पुल को और ऊंचा किया जाए। मगर जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है तो कभी बीमारी को तो कभी मृतकों को भी इसी तरह से चारपाई के सहारे नदी पार करना पड़ती है।
रायसेन के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। निचले इलाकों में बसे गांवों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। नदियों के उफान पर होने के कारण गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट जाता है, जिसके चलते ग्रामिणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। हिनोतिया से ऐसे ही तस्वीर सामने आई, जहां मृतक के शव के लिए खाट (चारपाई) के जरिए नदी पर बने पुल को पार किया गया। क्योंकि बारिश के कारण नदी ओवर फ्लो होने के चलते पुल के ऊपर से बह रही है।

Comments are closed.