Raj Lali Gill Chairperson Of Punjab State Women Commission Meet Girl Students Of Patiala National Law Universi – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटियाला की राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में वीसी के खिलाफ छात्राओं का धरना फिलहाल जारी है। बुधवार को मामले का गंभीरता से नोटिस लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल यूनिवर्सिटी पहुंची और आंदोलनकारी छात्राओं के साथ बातचीत की।
इसके बाद मीडिया से बातचीत में चेयरपर्सन ने बताया कि मसले के हल को एक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया है। कमेटी में छात्राओं के अपने नुमाइंदे रहेंगे और उनकी पसंद के ही फैकेल्टी मेंबरों को भी शामिल किया जाएगा। अगर छात्राएं चाहेंगी, तो कमेटी में जिला प्रशासन से भी नुमाइंदा लिया जाएगा।
उम्मीद है कि दोनों पक्षों से बातचीत करके कमेटी की ओर से इस मसले का हल जल्द किया जाएगा। चेयरपर्सन ने कहा कि छात्राओं के बताए मुताबिक जो गलत बातें हुई हैं, उनका जवाब मांगा जाएगा। क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील मसला है। उन्होंने वीसी व यूनिवर्सिटी के महिला फैकल्टी सदस्यों के साथ भी बातचीत की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वह हर समय उनके साथ खड़ी हैं और उन पर कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छात्राओं की निजता के साथ संबंधित टिप्पणियां व फीसों से संबंधित सभी मसले उनके ध्यान में लाए गए हैं। साथ ही कहा कि रोष प्रदर्शन करना स्टूडेंट्स का हक है और उनकी ओर से उठाए गए मसलों का जवाब स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए और यह मिलेगा भी।
Comments are closed.