Raja Murder Case: Vipin Said- Sonam’s Brother Govind Is Helping Her So That Rs 30-40 Lakhs Do Not Get Wasted I – Amar Ujala Hindi News Live
राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले में अब पुलिस चार्जशीट पेश करने वाली है और मामले की सुनवाई भी शुरू होगी। इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने आरोप लगाया है कि सोनम को उसका भाई गोविंद मदद कर रहा है। इस केस में उसने वकील हायर किए है। गोविंद की कंपनी के 30-40 लाख रुपये सोनम के खाते में है। वह पैसा न डूबे, इसिलए वह सोनम को छुड़वाना चाहता है।
विपिन ने कहा कि भाई गोविंद ने उनके परिवार को धोखा दिया है। पहले उसने कहा कि वह राजा के परिवार के साथ है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाएगा, लेकिन अब उसने सोनम के लिए वकील हायर करने की तैयारी कर ली है। गोविंद इस बात को भी स्वीकार नहीं रहा है, लेकिन हमारे पास इसकी पुख्ता जानकारी है।
शिलांग जाएगा परिवार
भाई विपिन ने कहा कि उनका परिवार शिलांग के सोहरा इलाके में जाकर राजा की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ करेगा। विपिन ने कहा कि जिस खाई से राजा का शव मिला है। वहां पर वे जाकर पूजा कराएंगे। आपको बता दे कि इंदौर के राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम ने चार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह इंदौर आकर छुप गई थी। पुलिस ने गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया, जबकि चार आरोपी इंदौर से गिरफ्तार हुए।
ग्रुप से भी किया गोविंद को निकाला
राजा रघुवंशी के परिजनों ने एक ग्रुप बनाया है। उसमें उन्होंने गोंविद को भी जोड़ा था, लेकिन बुधवार को एडमिन ने गोंविद को ग्रुप से रिमूव कर दिया।

Comments are closed.