इंदौर के लोग शिलांग जाकर मेघालय की जनता से माफी मांगेंगे। इंदौर के लोगों ने कहा है कि इंदौरियों को पूरी दुनिया में पहचाना जाता है। इंदौर के लोग दिल के साफ और हर किसी की मदद करने के लिए आगे रहने वाले होते हैं। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद मेघालय के विषय में कई तरह की बातों को प्रचारित किया गया जिससे वे खुद भी आहत हैं। अब इंदौर के लोग शिलांग जाकर मेघालय की जनता से मांफी मांगेंगे।

Comments are closed.