Raja Raghuvanshi Murder Case: 24 Hours After The Murder – Sonam Wanted To Kill Raja In The Morning, So She Che – Amar Ujala Hindi News Live – Raja Raghuvanshi Murder Case:मर्डर के 24 घंटे
देशभर मेें चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। हत्या का पूरा प्लान सोनम ने बनाया था। अब तक शिलांग और इंदौर पुलिस की जांच में पता चला कि सोनम 23 मई को सुबह के समय नोंग्रियाट झरने के आसपास ही राजा को मौत के घाट उतारना चाहती थी, इसलिए उसने खाई में लिए शिपरा होम स्टे में सुबह छह बजे ही चेक आउट कर दिया था, लेकिन वहां अन्य लोगों की मौजूदगी में प्लान फेल हो गया। तीनों आरोपी जब नोंग्रियाट झरने वाले हिस्से में राजा को मार नहीं पाए तो फिर वाइसावडोंग पार्किंग स्थल को चुना। सूनसान इलाके में सोनम ने मार दो इसे.. का आदेश पाते ही विशाल ने सिर पर डाव से वार कर दिया। 23 जून को हत्या के वो 24 घंटे कैसे थे, आईए जानते है इस खास खबर में

Comments are closed.