Raja Raghuvanshi Murder Case: Raja Murder Case- Brother Vipin Demands Narco Test From Shillong Police – Amar Ujala Hindi News Live – Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा हत्याकांड मध्यप्रदेश By On Jun 14, 2025 यह भी पढ़ें Muda case: Lokayukta clean chit for Karnataka CM… Feb 20, 2025 GT vs DC Live Score: गुजरात के सामने दिल्ली की चुनौती, थोड़ी… Apr 19, 2025 शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की चर्चा देशभर में है। अब राजा के परिवार ने नार्को टेस्ट की मांग की है। शिलांग पुलिस को पांचों आरोपियों से पूछताछ के लिए सात दिन का रिमांड मिला है, लेकिन सोनम अभी भी कई बातें छुपा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इसे लेकर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम और राज जिस तरह से पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है। नार्को टेस्ट होने के बाद पता चलेगा कि सोनम इस मामले में कितना झूठ बोल रही है। जिस तरह से सभी आरोपी झूठ बोल रहे हैं, उससे लगता है कि उन्हें हत्या के बारे में और भी बहुत कुछ पता होगा। विपिन ने कहा कि मैं अभी तक सोनम के माता-पिता से बात नहीं कर सका। उन्होंने मीडिया के माध्यम से कोई बयान क्यों नहीं दिया। पुलिस को उसके माता-पिता से पूछताछ करनी चाहिए। Source link Like0 Dislike0 28887200cookie-checkRaja Raghuvanshi Murder Case: Raja Murder Case- Brother Vipin Demands Narco Test From Shillong Police – Amar Ujala Hindi News Live – Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा हत्याकांडyes
Comments are closed.