Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Raghuvanshi Father Serious Allegations Against Meghalaya Police Indore News – Amar Ujala Hindi News Live
राजा और सोनम रघुवंशी के मामले में बड़ा खुलासा हो गया है। पुलिस के मुताबिक सोनम ने ही राजा की हत्या करवाने के लिए हत्यारों को बुलाया था। वहीं सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा है कि मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। कल देर रात सोनम ढाबे पर पहुंची वहां से भाई को फोन लगाया। भाई ने पुलिस को बताया। वह खुद बचते बचाते उप्र पहुंची। साफ दिख रहा है कि पुलिस मेरी बेटी को फंसा रही है। मेघालय की सरकार अपनी छवि बचाने के लिए हमारी बेटी को फंसा रही है। अभी जांच होगी तो सब पता चल जाएगा। सोनम 25 साल की उम्र की है, कोई बच्ची नहीं है जो यह सब करे।

Comments are closed.