Rajasamand: Uproar Over Wrong Sonography Report Of Pregnant, Medical Department Formed Investigation Committee – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजसमंद के राजनगर थाना सर्कल स्थित एक लैब में गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है। लैब द्वारा दी गई रिपोर्ट में एक गर्भवती महिला की 8 माह तक नॉर्मल बताई गई स्थिति को एक अन्य लैब ने सोनोग्राफी में एबनॉर्मल बताया, जिसके बाद महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों ने लैब के बाहर जमकर हंगामा किया।

Comments are closed.