Rajasthan:झुंझुनूं के अक्षय ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, कोरिया में लगाया सटीक निशाना – Akshay Jakhar Of Jhunjhunu Won The Bronze Medal In The World Junior Championship In Korea

युवा निशानेबाज अक्षय जाखड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनूं जिले के युवा निशानेबाज ने जिले के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। जिले के अडूका पंचायत की चौहानो की ढाणी के पिस्टल निशानेबाज अक्षय जाखड़ ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
अक्षय जाखड़ में पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी और कैप्टन विनोद काजला के पास ट्रेनिंग ले चुके है। युवा निशानेबाज अक्षय के पिता सुबेदार राजेश जाखड़ सेना में थे। वह भी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए अनेकों मेडल जीते हैं, जो अभी इंडिया टीम के कोच हैं। अक्षय ने बताया कि उनका लक्ष्य आगामी प्रतियोगिताओं में कठिन परिश्रम करके देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।

Comments are closed.