Rajasthan:तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 35 से ज्यादा बच्चे घायल, 3 अस्पतालों में चल रहा इलाज, टीचर गंभीर की मौत – High Speed School Bus Overturned In Jodhpur Injured Children Were Admitted To Mdm Hospital

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई निजी स्कूल की बस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के जोधपुर जिले में एक निजी स्कूल की बस पलट गई है। हादसा जिले के भैसड़ा में हुआ है। हादसे में 35 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं जबकि बस के चालक और परिचालक समेत एक टीचर भी घायल हुआ है। टीचर और परिचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के दौरान 21 साल के शिक्षक की मौत हो गई। हादसे में कई बच्चों के भी गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अुनसार स्कूली बच्चों का जोधपुर, जैसलमेर और पोकरण तीन जगह के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जोधपुर के अस्पताल में 16 बच्चों को भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
तेज रफ्तार के कारण हादसा
बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण चालक बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और वह भैसड़ा गांव के पास पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे।

Comments are closed.