Rajasthan:बांदीकुई-दौसा हाइवे 6 दिन से पानी में डूबा, जान पर खेलकर स्कूल जा रहे बच्चे, ग्रामीणों की चेतावनी – Bandikui-dausa Highway Submerged In Water For 6 Days Children Going To School Risking Their Lives

हाइवे पर पानी भरने से लोगों को हो रही समस्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदीकुई-दौसा स्टेट हाइवे 6 दिन से पानी में डूबा है। छोटे बच्चों को अभिभावक जान पर खेलकर स्कूल पहुंचा रहे और वापस ला रहे हैं। कई जगह खड्डे सड़क पर हैं। वाहन चालक भी परेशान हैं। पानी में डूबी सड़क के कारण रास्ता दिखाई नहीं देता है, जिससे हादसे भी हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का कहना है कि पानी भरे होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों की जान खतरे में है। सांप-बिच्छू और जहरीले कीड़ों, जानवरों का भी डर है। टूटी सड़क पर गड्ढे हैं, जिनमें गिरने पर गंभीर चोट लग सकती है। सड़क पर जल जमाव की शिकायत लगातार प्रशासन और विधायक से कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
सरकार हमारी तो सुनो
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन गावों के संग, प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत के शिविर लगाने वाली सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि वह हमारी भी सुने। विधायक और प्रशासन को बार-बार शिकायत की गई। सरपंच से भी गुहार लगा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।
अब स्टेट हाईवे जाम करने की चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक जीआर खटाणा ने 3 दिन पहले यहां का दौरा किया था, इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इससे परेशान ग्रामीणों ने 2 दिन में रास्ता सही नहीं होने पर स्टेट हाईवे को जाम करने की चेतावनी दी है।
इन गांव के लोग परेशान
बांदीकुई से वाया भांवता-दौसा सड़क मार्ग पर भांवता गांव के पास ये पानी का भराव है। दौसा आने-जाने वाले लोगों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले बरसात का पानी मुख्य रोड के पास एक गली की ओर चला जाता था, लेकिन अब में सड़क बना दी गई। जिसकी ऊंचाई करीब 3 फीट है। इससे बरसात का पानी दौसा-बांदीकुई मुख्य रोड पर भर जाता है। कुछ किसानों ने कच्ची दीवार खड़ी कर दूसरी ओर पानी रोक दिया है। इससे बांदीकुई, अरनिया, काटरवाडा, गुढाकटला, बडियाल खुर्द, भांवता भांवती, मुही सहित अन्य गांवों के लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सरपंच बोले- उच्च अधिकारियों से कर रहे वार्ता
सरपंच रत्तीराम ने कहा कि यहां नाले का निर्माण होगा, इसके बाद ही जल भराव की समस्या का समाधान हो सकता है। लेकिन, नाला निर्माण के लिए करीब 25 लाख रुपए की जरूरत है। पंचायत को सिर्फ 5 लाख रुपए खर्च करने का अधिकार है। ऐसे में वो लगातार उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

Comments are closed.