Rajasthan:मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, डोटासरा बोले- सख्त कदम उठाए केंद्र सरकार – Congress Takes Out Candle March In Jaipur To Protest Manipur Violence Gavind Singh Dotasara

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मणिपुर में महिलाओं-बेटियों से हैवानियत के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने बीती रात जयपुर में अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाला। केंद्र सरकार के खिलाफ निकाले गए कैंडल मार्च में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, AICC सचिव अमृता धवन, मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कैंडल मार्च में शाम 7 बजे से ही अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। कांग्रेस लगातार मांग उठा रही है कि बीजेपी की केंद्र और मणिपुर सरकार हिंसा बंद कराए। इसके लिए केंद्र सरकार सख्त कदम, हिंसा में मारे गए और बेघर हुए लोगों का पुनर्वास भी किया जाए।
इस कैंडल मार्च में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन सहित जयपुर विधायक, विधायक प्रत्याशी और जयपुर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया। इनके अलावा पीसीसी सदस्य, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, कांग्रेस के अग्रिम संगठन महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित जयपुर शहर के 250 वार्डों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल होने के निर्देश जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने दिए थे।

Comments are closed.