Rajasthan:सीकर में आमने-सामने से दो बाइकों की टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल – Two Bikes Collided Face To Face In Sikar Two Youths Died On Spot Three Seriously Injured

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीकर जिले के नीमकाथाना- कोटपूतली रोड पर भराला मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र रतनसिंह लादिया निवासी लादिया चीपलाटा और दूसरी बाइक पर सवार दिनेश राव पुत्र मामराज राव पाटन की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दिनेश बाइक चलाकर पाटन की ओर तीन साथियों के साथ जा रहा था। वही, मृतक सुरेंद्र सिंह बाइक से अपने एक साथी के साथ नीमकाथाना आ रहा था।
इस दौरान भराला मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। नीमकाथाना से पाटन जा रहे पाटन तहसीलदार मुनेश सिर्वा ने सरकारी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.