Rajasthan:सीकर में लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या, हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, जांच शुरू – Youth Killed In Sikar Over Money Dispute Tied Hands And Feet And Thrown On Railway Track

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीकर में लेनदेन के विवाद में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवक का क्षत विक्षत शव भदवासी गांव के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। उसके के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए मिले हैं।
जानकारी के अनुसार लेनदेन के विवाद में झुंझुनू जिले के रहने वाले आलोक का सोमवार रात को पिपराली चौराहे से अपहरण किया गया था। जिसके बाद बदमाशों ने उसे हाथ-पैर बांधकर भादवासी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मंगलवार सुबह पुलिस ने रेलवे ट्रैक से उसका क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.