Rajasthan:हरियाणा के नूंह में बवाल, भरतपुर समेत मेवात में नेटबंदी, कल सुबह छह बजे तक बंद रहेंगा इंटरनेट – Violence In Haryana Nuh Net Ban In Mewat Including Bharatpur Internet Will Remain Closed Till 6 Am Tomorrow

सुरक्षा के लिहाज से तैनात है पुलिस बल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए बबाल को देखते हुए भरतपुर के पहाड़ी, कामां, नगर, सीकरी में आज सुबह 6 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। यह आदेश मंगलवार सुबह संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जारी किए।
संभागीय आयुक्त सांवरमल ने बताया है कि हरियाणा के मेवात में ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह इलाके में दो गुटों में टकराव के बाद हिंसा भड़क गई। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्बारा जिले में कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। इसिलए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पहाड़ी, कामां, नगर, सीकरी इलाकों में एक अगस्त सुबह 6 बजे से 2 अगस्त सुबह 6 बजे तक 2G, 3G, 4G, 5G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन सेवाओं को छोड़कर स्थाई रूप से इंटरनेट बंद किया जाता है।
बतादें कि 1 अगस्त को हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। मोनू मानेसर ने अपनी टीम के साथ यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था। मोनू मानेसर को भरतपुर पुलिस नासिर और जुनैद हत्याकांड में तलाश कर रही है। यात्रा में शामिल होने का दावा करते हुए मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने हरियाणा से सटे मेवात इलाके के बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी किया था। जिससे नूंह में हुए बबाल का असर भरतपुर में न पड़े।

Comments are closed.