Rajasthan: 76th Foundation Day Celebration Of Rajasthan Police From 15th To 17th April – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 14, 2025 0 यह भी पढ़ें Revolt ने इलेक्ट्रिक बाइक RV1 और RV1+ पेश की, इस लॉन्चिंग पर… Sep 18, 2024 कपूरथला में भी चलाया ऑपरेशन कासो, 16 संदिग्ध हिरासत में, 22… Oct 10, 2024 राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यभर में 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय समारोह आयोजित किए जाएंगे। मुख्य राज्य स्तरीय आयोजन 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर में किया जाएगा। जहां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मानित करेंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं समारोह की श्रृंखला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक संध्या, खेल प्रतियोगिताएं, बच्चों के पुलिस थानों के दौरे, पुलिस बैंड डिस्प्ले, पौधारोपण और सेमिनार जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगी 11 प्लाटून राज्य स्तरीय परेड में आरपीए, आरएसी की चतुर्थ एवं पंचम बटालियन, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी, ईआरटी, जयपुर पुलिस आयुक्तालय की निर्भया स्कवॉड, यातायात और सामान्य पुलिसकर्मियों की प्लाटून सहित कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी। ये भी पढ़ें: बीकानेर में दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट, जानिए क्या है इसकी खासियत? पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान मुख्यमंत्री शर्मा परेड के बाद 18 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 40 को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान करेंगे। अन्य सेवा चिह्न संबंधित यूनिट स्तर पर वितरित किए जाएंगे। पुलिस बैंड प्रदर्शन व सेमिनार 16 अप्रैल को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर राजस्थान पुलिस का बैंड डिस्प्ले होगा। 17 अप्रैल को आरपीए में ‘नए आपराधिक कानून-2023: कार्यान्वयन और चुनौतियां’ और ‘क्रिप्टोकरेंसी जांच’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या और बड़ाखाना होगा। परेड समारोह में ऐसे आमजन, जिन्होंने आपात स्थिति में पुलिस का सहयोग किया हो, रिटायर्ड पुलिसकर्मी, CLG और शांति समिति के सदस्य भी आमंत्रित किए जाएंगे। ये भी पढ़ें: RCB की जर्सी और विराट की तरह लुक बनाकर जूस बेचने निकला कोहली का फैन; टीम की जीत पर कही यह बात समारोह की रूपरेखा और समितियां गठित पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देशन में समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। इनमें परेड, अलंकरण, प्रचार, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण, बैंड डिस्प्ले और ट्रांसपोर्ट सहित सभी पहलुओं की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। समारोह की शुरुआत 15 अप्रैल को राज्यभर में रक्तदान शिविरों और स्वच्छता अभियानों के साथ होगी। साथ ही, बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए थानों की विजिट कराई जाएगी। ये वीडियो भी देखें… Source link Like0 Dislike0 25703500cookie-checkRajasthan: 76th Foundation Day Celebration Of Rajasthan Police From 15th To 17th April – Amar Ujala Hindi News Liveyes