Rajasthan: A Truck Loaded With Coal Overturned At A Dangerous Turn In Bhankrota – Amar Ujala Hindi News Live

भांकरोटा मोड़ पर फिर हादसा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भांकरोटा अग्निकांड को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ और फिर एक बड़ा हादसा हो गया। उसी मोड़ पर ठीक पहले की की तरह कोयले से भरा ट्रक पलट गया। भांकरोटा में ओवरलोड ट्रक के यू-टर्न लेते समय सड़क के बीच पलटने की घटना ने प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Comments are closed.