Rajasthan Alwar Pankaj Patel Son Of Kotputli Bjp Mla Hansraj Patel Vandalised Police Station And Freed Accused – Amar Ujala Hindi News Live
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कोटपूतली विधानसभा विधायक हंसराज पटेल के बेटे की दबंगई सामने आई है। विधायक पुत्र के द्वारा आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपी को जबरन थाने से छुड़ाकर ले जाने के साथ-साथ पुलिस टीम के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है।
पीड़ित आबकारी कर्मचारी ने प्रागपुरा थाने में विधायक के बेटे पर राजकार्य में बाधा, धमकी, अभद्रता सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। पूरा मामला सुंदरपुरा ढाढ़ा क्षेत्र का है। जहां अवैध शराब बेचने की सूचना पर आबकारी थाना प्रागपुरा की टीम ढाढा तिराहा के पास कार्रवाई कर अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा था।
यह भी पढ़ें: धौलागढ़ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद, पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने गिरदावर समेत अन्य को पीटा
इसी दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। टीम के कंधे पर EPF लिखा देख लोगों ने उन्हें नकली पुलिस कर्मी कहकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अवैध शराब बेच रहे युवक को आबकारी टीम पकड़कर थाने ले गई। आबकारी एएसआई पदम सिंह ने बताया कि आबकारी थाने के मेरे मोबाइल पर कोटपूतली विधायक के पुत्र पंकज पटेल का कॉल आया। कॉल के दौरान उन्होंने सिपाही पतराम को अपशब्द कहे और पदम सिंह को ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। कुछ ही देर में सात-आठ गाड़ियों में करीब 40-50 लोग थाना परिसर में पहुंचे और वहां मौजूद टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूटा, जलदाय विभाग के खिलाफ जताया विरोध
आरोप है कि टीम के मोबाइल फोन छीन लिए गए और पकड़े गए आरोपी को जबरन छुड़ाकर ले जाया गया। हालात बिगड़ते देख पदम सिंह ने पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मंगाया। इस मामले में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह ने बताया कि आबकारी थाने के पदम सिंह ने कोटपूतली विधायक के बेटे पर आबकारी थाने में बंद अवैध शराब बेचते पकड़े गए युवक को जबरन छुड़ा ले जाने और धमकी देने के साथ-साथ अभद्र भाषा बोलने की शिकायत दी थी। इस पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.