Rajasthan Assembly: Final Day Of Budget Session, Focus On Coaching Center Bill, Conversion Bill Remains Stuck – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि बजट सत्र 28 मार्च तक चल सकता है लेकिन अब यह सत्र 24 मार्च को ही पूरा हो रहा है। आज मौजूदा सत्र के अंतिम दिन सरकार 3 विधेयकों पर सदन में चर्चा करवाएगी। इनमें दो निरसन विधेयक हैं और तीसरा विधेयक कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए है। यह सबसे अहम विधेयक माना जा रहा है। इससे पहले सरकार के दो बड़े बिल सदन ने प्रवर समिति को लौटा दिए, इसमें भूजल संरक्षण विधेयक व बसे जुड़ा विधेयक शामिल है।
