Rajasthan Attempt To Capture Colony In Jaipur Firing Done To Spread Terror – Amar Ujala Hindi News Live
शिवदासपुरा के अग्रसेन बिहार में रहने वाले मोनू बंजारा ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, पदमपुरा रोड पर स्थित अरिहंत एन्क्लेव आवासीय स्कीम में शुक्रवार दोपहर करीब 20-25 बदमाश स्कॉर्पियो, थार और अन्य कारों में सवार होकर आए। उनके पास लाठी-डंडों और हथियारों से लैस थे।
यह भी पढ़ें: जगमगाई सरकारी इमारतें, गुलाबी नगरी में हुआ सांस्कृतिक आयोजन, देखें वीडियो
बदमाशों ने कॉलोनी पर कब्जा करने के इरादे से प्लॉटों की चारदीवारी को तोड़ दिया। उन्होंने अपनी गाड़ियों को कॉलोनी के अंदर दौड़ाना शुरू कर दिया और हाथ में लाठी-डंडे लेकर लोगों को डराने लगे। स्थानीय निवासियों ने जब इस हमले का विरोध किया तो बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए।
कॉलोनीवासियों में दहशत
इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से कॉलोनी के आसपास भूमाफियाओं की संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। पुलिस को पहले ही इस संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: वीर तेजाजी मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताई यह वजह
पुलिस की कार्रवाई
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कॉलोनीवासियों की लिखित शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
ग्रामीणों की बैठक और विरोध प्रदर्शन
घटना के विरोध में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ थाना प्रभारी ब्रजमोहन कविया भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: जयपुर में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; जानें वसुंधरा और गहलोत सहित बेनीवाल क्या बोले
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
