Rajasthan Budget 2024: Bhajanlal Government Reduced Vat On Cng In Budget Flat Registration Cheaper – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान सरकार ने बजट में जनता को दी राहत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला बजट पेश किया। बजट भाषण में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। पेट्रोल-डीजल पर राहत नहीं देते हुए सरकार ने बजट में सीएनजी और 50 लाख तक के फ्लैट की रजिस्ट्री सस्ती की गई है। इसके अलावा सरकार की ओर से ऐसे मकानों और जमीनों की रजिस्ट्री पर भी छूट दी गई है, जिनकी खरीद-फरोख्त पहले सामान्य एग्रीमेंट के जरिए हुई हो। सरकार की इस छूट का जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
प्लैट की रजिस्ट्री कराने पर होगी इतनी बचत
बजट 2024 में राजस्थान सरकार ने 50 लाख तक के फ्लैट पर एक फीसदी स्टाम्प ड्यूटी घटाने का एलान किया है। वर्तमान में यह स्टाम्प ड्यूटी छह फीसदी है। यानी, वर्तमान में 50 लाख रुपये के फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने में 6 फीसदी की दर से 3 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के लगते हैं। इस पर (स्टाम्प ड्यूटी) 30 फीसदी के हिसाब से 90 हजार रुपए सरचार्ज लगता है। इसके अलवा फ्लैट की कीमत का एक फीसदी पंजीयन शुल्क (50 हजार रुपये) भी देने पड़ते हैं। इस तहर फ्लैट की रजिस्ट्री कराने पर 4 लाख 40 हजार रुपये खर्च होते हैं।
अब एक फीसदी स्टाम्प ड्यूटी कम होने से 50 लाख के फ्लैट पर यह 2 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। सरचार्ज 75 हजार रुपये और पंजीयन शुल्क 50 हजार रुपये लगेगा। इस तरह कुछ खर्च 3 लाख 75 हजार रुपए आएगा। यानी, एक फ्लैट की रजिस्ट्री पर 65 हजार रुपये बचेंगे।
इस तरह की संपत्ति पर भी मिलेगी छूट
इसके अलावा सामान्य एग्रीमेंट के जरिए खरीद-फरोख्त किए गए मकानों और जमीनों की रजिस्ट्री में भी सरकार ने छूट देने का एलान बजट में किया है। ऐसी संपत्तियों के पट्टों पर अब स्टाम्प ड्यूटी मौजूदा डीएलसी दरों की 20 फीसदी रेट पर लगाई जाएगी।
सीएनजी 3.58 रुपये सस्ती
राजस्थान सरकार बजट में सीएनजी से वैट की दर को 14.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का एलान किया है। वर्तमान में प्रदेश की राजधानी जयपुर में सीएनजी की कीमत 79.47 रुपए प्रति किलोग्राम है। एक किलो सीएनजी पर 11.52 रुपए वैट देना पड़ता है। इस तरह बाजार में 90.99 रुपए में एक किलो सीएनजी मिलती है। लेकिन, अब 4.5 फीसदी वैट कम करने से एक किलो सीएनजी पर 7.94 रुपये वैट देना होगा। इससे एक किलो सीएनजी 87.41 रुपये में मिलेगी।
राजस्थान में पेट्रोल के दाम कम नहीं
राजस्थान के अधिकांश जिलों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.69 रुपये है। प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि सरकार बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Comments are closed.